Thursday, March 28, 2013

घर बैठे RTI कैसे करें दाखिल How to submit RTI Application on internet

पिछले वर्ष नवम्बर में मैने पहली बार RTI दाखिल करी। मैं जानना चाहता था कि दिल्ली के किस विधायक ने कितना पैसा अपने क्षेत्र में लगाया है। RTI डालना बहुत ही आसान है। आमातौर पर 10 रू में आप किसी भी दफ़्तर या मंत्रालय में जा कर सूचना के अधिकार तहत किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं। किन्तु यदि आपको यह नहीं पता कि आपको ये जानकारी किस मंत्रालय से मिलेगी तो चिंता की बात नहीं। घर बैठे भी आप RTI डाल सकते हैं।

Step 1 -www.rtination.com पर जायें।

Step 2 - Submit RTI पर क्लिक करें।


Step 3 - वहाँ फ़ॉर्म में अपने बारे मं बतायें व अपना सवाल लिख दें।

Step 4 - ये साईट आपसे केवल 150 रू लेगी और आपके सवाल को ठीक से ड्राफ़्ट करेगी व ये भी बतायेगी कि आपका प्रश्न किस मंत्रालय व विभाग के अंतर्गत आता है।


Step 5 - आपको एक Document आपके ईमेल पर आयेगा। आप उसको स्कैन करिये। उस पर हस्ताक्षर कर के वापिस ईमेल कर दीजिये।

Step 6 - आपके हस्ताक्षर करी हुई प्रतिलिपि को rtination मंत्रालय व विभाग को भेज देगा। आपका काम हो गया।

सूचना का अधिकार आपका हक़ है।

अधिक जानकारी के लिये आप मुझे लिख सकते हैं। या फिर दी गई साईट पर भी जा सकते हैं।


वन्देमातरम
जय हिन्द

No comments: