Sunday, March 13, 2016

क्षणिकाएँ Kshanikaayein

क्षणिकाएँ

समय

कितना कहा
रूका ही नहीं
आज शायद
किसी दुश्मन ने 
आवाज़ दी होगी!!

दर्द

इसकी भी आदत
पड़ ही जायेगी
ये दर्द अभी नया जो है...

चेहरे

कितना घूमा..
पर मुखौटे ही देखने को मिले
चेहरे कहीं खो गये हैं क्या?
आज आइना भी
मुझसे यही कह रहा है!!

मिलावट

मिलावट का दौर
जारी है
आज तो मैं भी 
इससे अछूता नहीं रहा...

माँ

माँ रात को सोती ही नहीं
जब से पैदा हुआ हूँ
तभी से है उसे
ये लाइलाज बीमारी!!
आगे पढ़ें >>

Tuesday, February 23, 2016

Satire -JNU - Jat Agitation

#Satire

Freedom 251
Freedom मतलब आज़ादी - JNU मांगे आज़ादी - कश्मीर की आज़ादी
कैसे ?
भारत की बरबादी से!
और जाट?
जाट भी तो भारत को बरबाद ही कर रहें हैं? हरियाणा जला कर..

तो?

JNU के देशद्रोहियों को कैप्टेन पवन जैसे जाटों के सामने खडा कर दो..
मामला सुलझ जायेगा..

और फोर्चुनेर में घूमने वाले जाट?
- बेचारे ग़रीब हैं
Freedom 251 दे दो..

जो लोग ये कहते हैं कि भूतों ने भारत की बरबादी के नारे लगाए..
उनका क्या?
ठीक कहते हैं
भूतों ने लगाये क्योंकि
विडीयो में उमर ख़ालिद था ही नहीं
तो फिर भारत की बरबादी कौन चाहता है?

#FreedomOfExpression आबाद रहे
देश चाहें बरबाद रहे।

#तपन
#Tapan

जय हिन्द
वन्देमातरम्
भारत माता की जय! 

आगे पढ़ें >>

Monday, February 15, 2016

Hindi Poem - Radha Krishna Meera Shyam Love

1)

जो राधा से किया कृष्ण ने
जो कृष्ण को मिला राधा से

जब गोकुल छोड़ रहा था कन्हैया
तो राधा ने न रोका
न टोका
और न ही पूछा कि
फिर कब मिलोगे?

न कृष्ण ने दी दिलासा!

राधा की आँखों में
देख लिया होगा प्यार
और राधा ने सुन ली होगी
कान्हा के दिल के सागर से निकली
बांसुरी की वो धुन

फिर बिछड़े तो न मिले..

और अमर हो गया
राधा कृष्ण का
वो निश्छल प्रेम

Love means surrender
Love means faith
Love means losing yourself

2)

प्रेम
मीरा का श्याम से
ज़हर को अमृत बना देने का प्रेम
शबरी और राम का झूठे बेर
खिलाने का निर्मल प्रेम
सीता राम का
समर्पण और कर्त्तव्य-अग्नि
की कसौटी से गुज़रता अविरल प्रेम

Love doesn't demand anything. Where there is demand, there is no love.

आगे पढ़ें >>