Tuesday, February 5, 2008

हिंदयुग्म : प्रगति मैदान में हुआ 'पहला सुर' का भव्य विमोचन

हिंद युग्म को आज हिंदी ब्लागों में ज्यादातर पाठक जानते हैं। ये अपने आप में एक अलग व अनूठे प्रोजेक्ट की तरह है जिसका मकसद लोगों में हिंदी के खोये हुए अस्तित्व, मान-सम्मान को वापस लौटाना है। हिंद युग्म की कोशिश रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हिंदी में लिखें, हिंदी को पढें, हिंदी में बोलें। इसके अलावा भारत अथवा विश्व में जितनी भी प्रतिभायें छुपी हुई हैं, उनको आगे आने का मार्ग भी इसी मंच द्वारा दिया जा रहा है। यहाँ कवि, कहानीकार, संगीतकार, गीतकार, गायक, चित्रकार सभी का समान तरह से स्वागत होता है। इसी के चलते हिंद युग्म ने उससे जुड़े हुए सभी संगीतकार, गीतकार, गायकों के द्वारा गाये हुए गीतों की एक एल्बम निकालने का निर्णय लिया। और अभी रविवार, ३ फरवरी को प्रगति मैदान में इस एलबम का विमोचन (रिलीज़) भी हुआ।
ज्यादा जानकारी हेतु पढें :
http://merekavimitra.blogspot.com/2008/02/blog-post_7922.html

यदि आप दिल्ली में हैं और पुस्तक मेले में जा रहे हैं तो एक बार हिंद-युग्म के इस प्रयास को और सार्थक बनाने हेतु उसके स्टैंड पर अवश्य जायें और इससे जुड़ी सारी पुरानी व भविष्य में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानें।
स्टैंड का पता-
हॉल नं॰ १२, स्टैंड नं॰ एस १/१० (वाणी प्रकाशन के स्टॉल के ठीक सामने, एन बी टी के स्टॉल के बगल में)

No comments: