Monday, April 5, 2010

तेरे पास मोबाइल नहीं है??

एक गली से गुज़रते हुए दो मज़दूरों की बातें सुनी। एक मज़दूर दूसरे को हैरानी से पूछता हुआ कहता है:
तेरे पास मोबाइल नहीं है!!!
मैं तुझे बुलाऊँगा कैसे?

मन में तुरंत विचार आया कि जिन मज़दूरों के पास खाने को रोटी नहीं, पीने को पानी नहीं आज की तारीख में उनके पास मोबाइल अवश्य मिलेगा। बड़ी विडम्बना ही कही जायेगी कि जिस देश में साफ़ पानी पीने के लिये उतने नल नहीं हैं उससे ज्यादा तो आपको मोबाइल मिल जायेंगे।

2 comments:

संजय भास्‍कर said...

बढ़िया प्रस्तुति पर हार्दिक बधाई.
ढेर सारी शुभकामनायें.

संजय कुमार
हरियाणा
http://sanjaybhaskar.blogspot.com

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

यही तरक्की है भारत की..