Saturday, December 22, 2007

समुन्द्र पर सवाल-जवाब

१)
मीलों दूर तक
फैले हुए समुन्द्र की
अनगिनत विशाल लहरें,
आपस में टकराती हुई,
लड़ती, झगड़ती हुई,
किनारे की ओर
तड़पती हुई आती हैं,
फिर टकराकर चली जाती हैं,
कुछ वहीं दम तोड़ देती हैं
कुछ फिर इकट्ठे होकर
पुराने वेग से दौड़ कर आती हैं
फिर वही तेजी, फिर वही शोर,
जाने कहाँ से ये लहरें
इतनी ताकत लेकर आती हैं?

२)
ये लहरों की तड़प,
ये टकराव,
ये तो बस है
चन्द्रमा का आकर्षण
जो खीच लेता है
लहरों को अपनी ओर,
और ऊँची,
और ऊँची उठती हैं,
चाँद का आलिंगन करने को,
नई जान आ जाती है
विशाल सागर में,
ऊँचा उठता है छू लेने को आकाश,
फिर भी पूछते हो
कि ये ताकत कहाँ से लाता है!!
ये प्रेम ही तो है...
ये प्रेम ही तो है...

7 comments:

Unknown said...

good
badhiya hai bhaiya

Rajesh Sharma said...

Very good fantastic imagination, keep it up

Unknown said...

behad khubsurat bahut achi soch hai

Arun sathi said...

OH गजब की अभिव्यक्ति... सच में दिल को छू लिया...

Arun sathi said...

OH गजब की अभिव्यक्ति... सच में दिल को छू लिया...

Arun sathi said...

OH गजब की अभिव्यक्ति... सच में दिल को छू लिया...

Arun sathi said...

OH गजब की अभिव्यक्ति... सच में दिल को छू लिया...