भूले बिसरे गीत में आज फ़िल्म तीसरी क़सम के मेरी पसन्द के दो गीत। हालाँकि फ़िल्म के अन्य गीतों में "चलत मुसाफ़िर मोह लियो रे" और "सजनवा बैरी हो गये हमार" गीत भी बेहतरीन हैं पर आज यही दो गीत..
ये गीत मुझे इसलिये भी पसन्द हैं क्योंकि इनके शब्दों में सच्चाई है, सफ़ाई है, शुद्धता है। ज़िन्दगी का व समाज का आईना है। बिना बात की अकड़ लिये हम किसी न किसी बात पर अहंकार ले आते हैं। खास तौर पर "सजन रे झूठ मत बोलो" तो दिल के बेहद करीब है....
चाहें राजा हो या प्यादा खेल समाप्त होने पर सभी को एक ही डब्बे में जाना होता है।
सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है
फ़िल्म - तीसरी क़सम (1966)
संगीतकार: शंकर जयकिशन
गीतकार: शैलेंद्र
गायक: मुकेश
सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना हैन हाथी है ना घोड़ा है, वहाँ पैदल ही जाना है
तुम्हारे महल चौबारे, यहीं रह जाएंगे सारे
अकड़ किस बात कि प्यारे
अकड़ किस बात कि प्यारे, ये सर फिर भी झुकाना है
सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है ...
भला कीजै भला होगा, बुरा कीजै बुरा होगा
बही लिख लिख के क्या होगा
बही लिख लिख के क्या होगा, यहीं सब कुछ चुकाना है
सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है ...
लड़कपन खेल में खोया, जवानी नींद भर सोया
बुढ़ापा देख कर रोया
बुढ़ापा देख कर रोया, वही किस्सा पुराना है
सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है
न हाथी है ना घोड़ा है, वहाँ पैदल ही जाना है
सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है ...
दुनिया बनाने वाले, क्या तेरे मन में समाई
फ़िल्म - तीसरी क़सम (1966)संगीतकार: शंकर जयकिशनगीतकार: शैलेंद्रगायक: मुकेश
दुनिया बनाने वाले, क्या तेरे मन में समाई काहेको दुनिया बनाई, तूने काहेको दुनिया बनाई काहे बनाए तूने माटी के पुतले, धरती ये प्यारी प्यारी मुखड़े ये उजले काहे बनाया तूने दुनिया का खेला जिसमें लगाया जवानी का मेला गुप-चुप तमाशा देखे, वाह रे तेरी खुदाई काहेको दुनिया बनाई, तूने काहेको दुनिया बनाई ... तू भी तो तड़पा होगा मन को बनाकर, तूफ़ां ये प्यार का मन में छुपाकर कोई छवि तो होगी आँखों में तेरी आँसू भी छलके होंगे पलकों से तेरी बोल क्या सूझी तुझको, काहेको प्रीत जगाई काहेको दुनिया बनाई, तूने काहेको दुनिया बनाई ... प्रीत बनाके तूने जीना सिखाया, हंसना सिखाया, रोना सिखाया जीवन के पथ पर मीत मिलाए मीत मिलाके तूने सपने जगाए सपने जगाके तूने, काहे को दे दी जुदाई काहेको दुनिया बनाई, तूने काहेको दुनिया बनाई ...
जय हिन्द वन्देमातरम
No comments:
Post a Comment