वे हिन्दी और बंगाली फ़िल्म संगीत प्रेमियों के चहेते बने रहे। एस.डी बर्मन ने लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी, गीता दत्त, मन्ना डे, किशोर कुमार, हेमन्त कुमार, आशा भोंसले, शमशाद बेग़म, मुकेश व तलत महमूद सभी के साथ काम किया।
एस.डी. बर्मन उन शख़्सियतों में शामिल थे जिन्हें अवार्ड मिलते ही उस अवार्ड की महत्ता बढ़ जाती है।
1934: गोल्ड मैडल, बंगाल ऑल इंडिया म्यूज़िक कॉंफ़्रेंस, कोलकाता
1958: संगीत नाटक अकादमी
1958: एशिया फ़िल्म सोसायटी अवार्ड
राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड
- 1970 : पार्श्वगायक (सफ़ल होगी तेरी आराधना : आराधना)
- 1974: संगीत निर्देशन (ज़िन्दगी ज़िन्दगी)
1969: पद्मश्री अवार्ड
फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड:
- 1954: सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक : टैक्सी ड्राईवर
- 1973: सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक : अभिमान
- 1959: सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक : सुजाता (नामांकित)
- 1965: सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक : गाईड (नामांकित)
- 1969: सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक : आराधना (नामांकित)
- 1970: सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक : तलाश (नामांकित)
- 1974: सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक : प्रेम नगर (नामांकित)
सफ़ल होगी तेरी आराधना
फ़िल्म: आराधना (1969)
संगीत: सचिन देव बर्मन
गीत: आनन्द बख़्शी
वहाँ कौन है तेरा
फ़िल्म: गाईड (1965)
मेरे साजन हैं उस पार
फ़िल्म: बन्दिनी (1963)
।जय हिन्द।
।वन्देमातरम।
No comments:
Post a Comment