शायद इन गीतों को सुनकर रक्त में उबाल आ जाये और देश को अपना जीवन समर्पित करने का जज़्बा आ जाये। कुछ "बड़ा" नहीं करना..नेता नहीं बनना.. यदि हम कूड़ा न फ़ैलायें..ट्रैफ़िक का पालन करें...सड़क पर लड़ाई न करें...झूठ न बोलें...किसी का बुरा न करें... तो भी देश का भला हो सकता है।
देश भक्ति का एक गीत आप काबुलीवाला से पहले ही सुन चुके हैं
अपनी आज़ादी को हम हर्गिज़ मिटा सकते नहीं..
लाये हैं हम तूफ़ान से किश्ती निकाल के.. (फ़िल्म: जागृति)
जय हिन्द।
वन्देमातरम।
No comments:
Post a Comment