किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
इस गाने को यूट्यूब पर सर्च करने पर आपको सैकड़ों ऐसे गाने भी मिल जायेंगे जो किसी न किसी सम्गीत प्रेमी ने राज कपूर व मुकेश की याद में स्वयं गाये हैं... उन्हें श्रद्धांजलि दी है..यही इसके बोल, आवाज़ का कमाल है...
ब्लॉगर में कोई "बग" है जिसके कारण इस गाने को सर्च करने पर भी "असली" गाना नहीं दिखा रहा है अत: लिंक पर आपको स्वयं जाना होगा..
असली गाना इस लिंक पर
http://www.youtube.com/watch?v=tKpfIAXnPr0
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
माना अपनी जेब से फ़कीर हैं
फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं
माना अपनी जेब से फ़कीर हैं
फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं
चले बहार के लिए वो ज़िन्दगी
किसी को हो न हो हमें तो ऐतबार
जीना इसी का नाम है
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का
जिंदा है हमी से नाम प्यार का
रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का
जिंदा है हमी से नाम प्यार का
कि मरके भी किसी को याद आयेंगे
किसी के आंसुओ में मुस्कुरायेंगे
कहेगा फूल हर कली से बार बार
जीना इसी का नाम है
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
सब कुछ सीखा हमने , न सीखी होशियारी
सब कुछ सीखा हमने , न सीखी होशियारी
सच है दुनियावालों , की हम हैं अनाड़ी
दुनिया ने कितना समझाया
कौन है अपना , कौन पराया
फिर भी दिल की चोट छुपा कर
हमने आपका दिल बहलाया
खुद पे मर मिटने की , ये जिद थी हमारी (2)
सच है दुनियावालों की हम हैं अनाड़ी
असली नकली चेहरे देखे
दिल पे सौ सौ पहरे देखे
मेरे दुखते दिल से पूछो
क्या क्या ख्वाब सुन्हेरे देखे
टूटा जिस तारे पे नज़र थी हमारी (2)
सच है दुनियावालों की हम हैं अनाड़ी
दिल का चमन उजड़ते देखा
प्यार का रंग उतरते देखा
हमने हर जीने वाले को
धन दौलत पे मरते देखा
दिल पे मरने वाले मरेंगे भिखारी (2)
सच है दुनियावालों की हम हैं अनाड़ी
भूले बिसरे गीत के अन्य गीत
जय हिन्द
वन्देमातरम
1 comment:
supper hit song
Post a Comment